5 दिवसीय भोज उत्सव कार्यक्रम का समापन एवं कन्या पाद पूजन व कन्या भोज
धार : विश्व विख्यात राजा भोज की नगरी अपनी समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए देश और दुनिया में जानी जाती हैं। शिक्षा - संस्कृति की इस नगरी में शुक्रवार २३ जनवरी को उमड़े हज़ारों- हज़ार जन सैलाब ने एक बार फिर इस ऐतिहासिक नगरी के इतिहास को मानों जीवंत कर दिया। अवसर था भोजशाला में सर्व हिंदू समाज द्वारा अखंड पूजा के संकल्प 23 जनवरी 2026 शुक्रवार का दिन सकल हिंदू समाज के लिए एक यादगार स्वर्णिम दिन हुआ सकल हिंदू समाज ने मां वाग्देवी की अखंड पूजा का संकल्प लिया था वह पूरा हुआ।
5 दिवसीय भोज उत्सव कार्यक्रम का समापन
23 तारीख को अखंड पूजा
24 को सुंदरकांड
25 को खाटू श्याम जी के भजन संध्या
26 तारीख को विराट कवि सम्मेलन
27 को मंगलवार सत्याग्रह के साथ-साथ कन्या पूजन एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया
देवी अनुष्ठान बगैर कन्या पूजन के पूर्ण नहीं होता है या सनातन धर्म का साक्षात करता है
कन्या पूजन ज्योति पति नरेंद्र अटेरे ने किया
इसी के साथ में पांच दिवसी भोज उत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया
भोज महोत्सव के अंतर्गत सोमवार रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन में भोज उत्सव समिति द्वारा समिति के साहित्य मंच से गत वर्ष 2023 मां वाग्देवी सम्मान देना प्रारंभ किया मदन मोहन जी समर को प्रथम मां वाग्देवी सम्मान प्रदान किया था इस वर्ष सम्मान 2026 धार की माटी के पुत्र सरस्वती पुत्र हास्य कवि क्रांतिकारी राष्ट्रीय कवि संदीप जी शर्मा को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र का वाचन समिति के महाप्रबंधक हेमंत दोराया ने किया कवि सम्मेलन में उपस्थित राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्यम गुरु देव कृष्ण जी व्यास द्वारा सम्मानित संदीप जी शर्मा को प्रशस्ति पत्र के रूप में द्वितीय मां वाग्देवी सम्मान प्रदान किया गया
कवि सम्मेलन का संचालन शिव शैलेंद्र यादव धार ने किया पदम श्री कवि सत्यनारायण सत्तन इंदौर
राष्ट्रीय कवि कृष्ण व्यास राष्ट्रीय कवि उमेश उत्साही जयपुर राष्ट्रीय कवि सतीश सागर सनातनी कवि लवलेश यदुवंशी उत्तर प्रदेश गौरव कवि सुनील शर्मा हरियाणा अजय पाटीदार सरदारपुर गोपाल काव्वालिय बदनावर महेश दांगी भोपावर उपस्थित थे।
कवियों का सम्मान गोपाल जी शर्मा राजेश शुक्ला हेमंत दोराया द्वारका अग्रवाल सुमित चौधरी विश्वास पांडे योगेश देवड़ा बलराम प्रजापत रवि सिकरवार सतीश सोनी संजय शर्मा कृष्ण द्विवेदी विक्की राठौड़ बंटी राठौर श्याम मालवा चेतन शर्मा केशव शर्मा निलेश परमार द्वारा किया गया।
समिति द्वारा शक्ल हिंदू समाज में जुडिशल एवं शासन प्रशासन एवं पुलिस विभाग व सभी पत्रकार बंधुओ एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अखंड पूजा में योगदान दिया एवं सभी मातृ शक्ति युवाओं एवं हिंदू समाज समिति सभी का आभार व्यक्त करती है एवं आने वाले समय में सत्याग्रह में भोजशाला की गौरव की पूर्ण स्थापना जब तक नहीं होती तब तक हिंदू समाज भोजशाला सत्याग्रह पर प्रति मंगलवार अधिक से अधिक संख्या में आवे एवं संकल्प ले जो सत्याग्रह पर निरंतर चलता रहे और मां वाग्देवी की स्थापना भोजशाला में अति शीघ्र होवे एवं राजा भोज के समय कालीन की प्रतिमूर्ति भोजशाला में प्रतीत हो।
उक्त जानकारी समिति मीडिया प्रमुख मोहन राठौर ने दी।
रिपोर्टर : अशोकमिरदवाल


No Previous Comments found.