गणदेवी - 2 के अंबेडकर हॉल में पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नवसारी - बिलिमोरा सेजा,गणदेवी - 2 के अंबेडकर हॉल में पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिलिमोरा नगर पालिका भाजपा महामंत्री भरतभाई पटेल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र एम ओ डॉ. राजेंद्र गढ़वी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपुला बेन, नगर पालिका के सदस्य, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष जया बेन, पूर्व संगठन मंत्री पिंकी बेन, गणदेवी-2 की प्रभारी सीडीपीओ श्री वर्षा बेन और अभिभावक उपस्थित थे। पोषण उत्सव के अंतर्गत टी एच आर, मिलेटस और सरगवानी व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टीएचआर, मिलेटस व्यंजनों के प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। आयोजन का सफल आयोजन बिलिमोरा सेजा सुपरवाइजर जयश्री बेन परमार और स्टाफ सदस्य निता बेन, हिना बेन, योगिता बेन और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। 

संवाददाता : तारमोहम्मद मेमन बिलीमोरा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.