माताजी मंदिर में आयोजित शक्ति पर्व पर ऑपरेशन सिंदूर पर गरबा का आयोजन

नवसारी : शक्ति की भक्ति के साथ देशभक्ति नवसारी जिले के उनाई माताजी मंदिर में आयोजित शक्ति पर्व पर ऑपरेशन सिंदूर पर गरबा का आयोजन गुजरात सरकार के गांधीनगर स्थित खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के आयुक्त, युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यालय और नवसारी युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग की संयुक्त पहल पर, उनाई स्थित उनाई माताजी मंदिर ट्रस्ट में आयोजित नवरात्रि शक्ति पर्व पर हाल ही में देशभक्ति गीतों के साथ सिंदूर गरबा का आयोजन किया गया। आसो सुद छठ की रात आयोजित गरबा में श्री किशन रादड़िया एवं समूह ने देशभक्ति गीतों के साथ सिंदूर गरबा प्रस्तुत किया। उनाई माताजी मंदिर के खिलाड़ी शक्ति की भक्ति के साथ देशभक्ति के रंगों में रंगे हुए थे।

उल्लेखनीय है कि हमारे सशस्त्र बलों के समर्पण, त्याग और समर्पण की सराहना करने के लिए, मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने नवरात्रि उत्सव के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में रचित गरबा गायन का आह्वान किया था। उस समय नवसारी जिले सहित राज्य के सभी जिलों में ऑपरेशन सिंदूर गरबा की ध्वनि के साथ खिलाड़ी शक्ति की आराधना कर रहे हैं।

रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.