गौवंश तस्करो के विरूद्व नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

नीमच :  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गौवंश तस्करों के विरूद्व कार्यवाही कर गौवंश तस्करी एवं पशु क्रूरता को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिनके पालन में प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान संचालित है। उक्त तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड व उनकी टीम द्वारा दिनांक 19.02.2025 को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर अशोक लिलेण्ड ट्रक क्र0 पीबी-13-बीटी-8621 में अवैध 16 बेजुबान गोवंश को निर्दयतापूर्वक तथा क्रूरता पूर्वक भरकर राजस्थान की ओर से निंबाहेड़ा-नीमच फोरलेन हाईवे से धूलिया महाराष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा है।  उक्त  गौवंशों को सांवरिया महावीर गौशाला नयागॉव में सुपुर्दगी में दिया गया है तथा आरोपी ड्रायवर चरणजीतसिंह पिता परसराम सुनार नि. ग्राम पहीर थाना डेलो तहसील कगराना जिला लुधियाना (पंजाब) व उसके साथी जतिन्द्र कुमार पिता भजनसिंह नि. ग्राम खखरेन तह0 व जिला कपूरथला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना जावद पर अपराध क्रमांक 85/25 धारा 4, 9(1), 6, 6क, 6ख, 9(2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 4(1), 6-क, 6-ख,10  म.प्र.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 तथा धारा 11घ,च पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.