अंबरनाथ में बीजेपी उम्मीदवार के कार्यालय पर फायरिंग, चुनाव से पहले मचा हड़कंप ||
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में नगर पालिका चुनाव से ठीक दो दिन पहले बीजेपी उम्मीदवार पवन वालेकर के कार्यालय पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देर रात बाइक पर सवार दो लोगों ने कार्यालय की ओर चार राउंड गोलियां चलाईं, जो सीधे कांच पर जा लगीं। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्राइम ब्रांच समेत अंबरनाथ व बदलापुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना बताया जा रहा है।

No Previous Comments found.