सीएम योगी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, जलेसर में बिजली विभाग के दफ्तरों में खुलेआम वसूली||
एटा के जलेसर से बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। संविदा कर्मियों ने उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के सुपरवाइजर विजय शर्मा पर जूता, मोजा और ड्रेस देने के नाम पर प्रति कर्मचारी ₹1000 की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आरोप है कि जलेसर डिवीजन के आठ बिजलीघरों में कार्यरत करीब 110 कर्मचारियों से कुल ₹1.10 लाख वसूले गए, लेकिन न तो कोई सामान दिया गया और न ही कोई रसीद। वसूली का वीडियो जलेसर एसडीओ कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है। मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

No Previous Comments found.