डीसी ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण.

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के साथ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का निरीक्षण किया। संस्थान में वर्तमान में चल रहे बागबानी सखी प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों से उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने मुलाकात की इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने वहां प्रशिक्षित दीदियों से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार के महत्व को समझाते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पाकुड़ में स्वरोजगार के नए आयाम छू रहा है और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत से बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को घर में ही अपना रोजगार या उद्यम चलाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं अपनी आम दिनचर्या के साथ-साथ अपने हुनर एवं कौशल के बल पर छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियां या उद्यम चला सकती हैं। आप प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर बने और गांव के लोगों को भी प्रशिक्षण दे। इसके पश्चात उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के द्वारा आरसेटी के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। मंच का संचालन आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन द्वारा किया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, आरसेटी निदेशक राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
रिपोटर : अभिषेक तिवारी
No Previous Comments found.