फाइलरिया उन्मूलन अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मियों और ग्रामीणों को खिलाई गई दवा

पाकुड़ : मंगलवार को फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत डीईसी (डाइएथिलकार्बामेज़िनसाइट्रेट),अलबेंडाज़ोल, डी.ई.सी और आईवरमेक्टिन जैसी दवाएं प्रखण्ड, अंचल एवं बाल विकास कार्यालय के कर्मियों और पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में खिलाई गई।इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़ाइलेरिया के इलाज के लिए दवा का खुराक साल में एक बार लेने पर 80 से 90 प्रतिशत तक इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है। हाथी पाँव रोग की इलाज के लिए यह सुरक्षित और असरदार दवा है। फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 25 फ़रवरी 2025 तक घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जा रही है।फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत, स्कूलों में बच्चों को भी यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के गोली सेवन करने पर हाथी पैर का बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। यह बीमारी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे इस तकलीफ देह बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घर के हर एक सदस्य को फाइलेरिया की गोली आवश्यक रूप से लें।इस अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, कार्यालय सहायक प्रभाष यादव, अनीता कुमारी, कंप्युटर ऑपरेटर राजा अहराज अहमद, सानी पटवा, देवाशीष सेन सहित सभी उपस्थित कर्मी पदाधिकारी एवं काफ़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने दवा का सेवन किया।

रिपोर्टर :  प्रशांत मंडल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.