मोहर्रम पर्व शांति व सुव्यवस्थित तरीके से मना,मुस्लिम समुदाय में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया

पलामू : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में मोहर्रम का त्योहार शांतिपुर और सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाया जा रहा है रविवार को सतबरवा प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेम्भुचक से मोहर्रम के पहलाम जुलूस निकाला गया जो निर्धारित मार्ग पर होते हुए खामडीह रोड के पास जुलूस पहुंच जुलूस में या अली या हुसैन समेत अन्य नारा लगाया जा रहे थे जुलूस के दौरान जगह-जगह पर खिलाड़ियों के द्वारा लाठी डंडा समेत तलवार समेत अन्य खेल का प्रदर्शन कर रहे थे
जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे खामडीह में सुबह 9:00 से मोहर्रम के पहलाम जुलूस निकाला गया मौके पर उपस्थित सुभान अंसारी, अब्दुल अंसारी, सद्दाम अंसारी, पिलटू अंसारी, मकसुद अंसारी ,,हदीस अंसारी, रजुल अंसारी, गुलबास अंसारी, अब्बास अंसारी, कमाल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, बागेरसुल अंसारी, जमाल अंसारी, रियाज अंसारी अंसारी सहित सैकड़ो उपस्थित थे।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.