जिले की एक लाख 82 हजार 263 लाडली बहनों को मिली सहायता राशि

पन्ना - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन के नलवा ग्राम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को वर्तमान जुलाई माह की मासिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक के जरिए बैंक खाते में अंतरण किया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की 11 विभिन्न योजनाओं तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहनों को भी सिलेंडर रीफिलिंग की राशि अंतरित की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा लाडली बहनों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को उपस्थितजनों द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा गया एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में भी लोगों ने उत्साहपूर्वक राज्य स्तरीय राशि वितरण के कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना।

रिपोर्टर - रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.