पन्ना पुलिस ने सुलझाई बीरा चौकी क्षेत्र मे हुयी महिला की हत्या की गुत्थी
पन्ना : दिनांक 22.10.2025 की रात्रि को फरियादी ग्राम बीरा निवासी रामदास रजक चौकी बीरा पहुंचा और सूचना दी कि उसकी जान-पहचान गांव की रामकली कोरी (मृतिका) से थी, जो अपने पति लाला कोरी द्वारा प्रताड़ित होकर पिछले कई वर्षों से उसके साथ रह रही थी। लगभग 9:30 बजे रात के अधेरे मे तीन अज्ञात व्यक्ति लाठी-डण्डो से लैस होकर आये और रामकली से मेरा पता पूछते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब रामकली ने कोई जानकारी नहीं दी तो आरोपियों ने उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह गिर गई। तत्पश्चात तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। थाना अजयगढ़ में अपराध धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले में पुलिस टीम एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका अपने पति से प्रताड़ित होकर रामदास रजक के साथ रह रही थी। इसी रंजिश के चलते मृतिका के पति लाला कोरी ने अपने सहयोगियों लालबाबू कोरी एवं सुरेन्द्र कोरी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। पुलिस की सतत जांच एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मृतका के पति और उसके दोनों साथियों को घटना के मात्र 6 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने आपसी रंजिश के कारण लाठी-डंडों से प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया।
रिपोर्टर : रफ़ी
No Previous Comments found.