जेके सीमेंट पन्ना की पहल वनकर्मियों एवं परिजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

पवई : सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जेके सीमेंट सीएसआर इन्वायरमेंट एवं वन विभाग पवई के तत्वाधान में शुक्रवार को वन कार्यालय में वनकर्मियों तथा उनके परिजनों के साथ वन समितियों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया इस  शिविर आसपास की ग्रामीण वन कर्मियों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ मीडिया बंधुओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा शुगर रक्तचाप एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने संतुलित आहार व्यायाम तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पवई वन विभाग कार्यालय आयोजित शिविर में सैकड़ों लाभार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि जेके सीमेंट सदैव समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध है स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है शिविर में वन कर्मियों वन समितियां के परिवारजनों एवं मीडिया बंधुओ ने निशुल्क जांच का लाभ उठाया आयोजन स्थल पर दवाइयां का वितरण किया गया इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल ने कहा की वन कर्मी जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा में निरंतर कार्यरत रहते हैं ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है उन्होंने जेके सीमेंट की इस पहल की सराहना की और वनकर्मियों के प्रति उनके योगदान की प्रशंसा की उन्होंने कहा ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य वन क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था यह आयोजन यूनिट हेड कपिल अग्रवाल,एचआर हेड अवनेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिन्होंने इस पहल को समाज एवं पर्यावरण के प्रति कंपनी की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया इस आयोजन शिविर में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल,जेके सीमेंट इन्वायरमेंट हेड सौरभ यादव,सीएसआर हेड,मनीष कुमार शर्मा,डॉ राम जी तिवारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सना अंसारी की मौजूदगी रही शिविर में सीएसआर सीनियर ऑफिसर श्रीमती साधना गुप्ता,इन्वायरमेंट ऑफिसर सुदामा गुप्ता,तथा जेके हॉस्पिटल टीम से गिरधारी गोदारा,पंकज तिवारी,अमन विश्वकर्मा, महेश मुंजाल,निवेदिता श्रीवास,राकेश चौरसिया, दीपेंद्र तिवारी एवं मोनू ने सक्रिय योगदान दिया। 

शिविर में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट,शुगर टेस्ट, ईसीजी, एक्स-रे सहित अन्य जांचें निःशुल्क की गईं साथ ही निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया,जिससे लाभार्थियों को काफी राहत मिली वनकर्मियों एवं उनके परिजनों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जेके सीमेंट की इस जनसेवी पहल की सराहना की उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण और वन क्षेत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य संरक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं अंत में,सभी अधिकारियों एवं टीम सदस्यों ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी जेके सीमेंट पन्ना इसी प्रकार समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.