राज्य स्तरीय अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता 2025-26 जबलपुर में आयोजित की जा रही
पवई : संदीपनी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई जिला पन्ना के छात्रों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता 2025 _26 के लिए पांच छात्र अनिकेत साहू ,सलमान खान ,रितिक पांडे ,गौरव नामदेव ,सौरभ नामदेव का चयन हुआ है दिनांक 28 /10 /2025 से 31 /10/ 2025 तक यह प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित की जा रही है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को संस्था प्राचार्य श्री रामकृष्ण नगायच खेल प्रभारी तथा समस्त स्टाफ द्वारा विजय होने की शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी
No Previous Comments found.