परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डायट प्राचार्य श्री रमेश कुमार तिवारी

प्रतापगढ : नगर स्थित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ में डीएलएड की हो रही परीक्षा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डायट प्राचार्य श्री रमेश कुमार तिवारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र जी ने सभी के साथ हर कमरे में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का निरीक्षण कराया शासन की मंशा के अनुरूप सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा को देखकर डायट प्राचार्य जी संतुष्ट दिखे साथ में वरिष्ठ प्रवक्ता शिव प्रकाश यादव आजाद यादव गुलाब चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी डायट प्रवक्ता यस बी सिंह करुणेश शुक्ल दिनेश कुमार यादव परीक्षा प्रभारी संजय तिवारी अरुण मिश्रा जगन्नाथ यादव एवं आंतरिक सचल दल राजेश दुबे नीलाभ मिश्र प्रमोद दुबे पंकज तिवारी आदि लोग रहे।
रिपोर्टर : शिव कुमार सोनी
No Previous Comments found.