"मिशन कर्मयोगी, अभ्युदय एवं विकसित भारत" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

प्रयागराज : विकास भवन के यमुना सभागार में एल वेंकटेश्वर लू, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा महानिदेशक उपाम एवं ddusird लखनऊ की अध्यक्षता में "मिशन कर्मयोगी, अभ्युदय एवं विकसित भारत" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की दिशा निर्देश में जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला ग्राम्य विकास संस्थान पर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वार्ता की गई। जिसमें प्रमुखता से परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि द्वारा शासकीय कार्यों में गंभीरता एवं तत्परता के सम्बन्ध में अधिकारियों का ज्ञानवर्धन किया गया। उन्होंने कार्यों में उत्कृष्टता के संबंध में सभी को जागरूक किया। नवाचार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और आश्वस्त किया कि जनपद प्रयागराज के समस्त अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.