पति के सीनियर ने वीडियो बनाकर रेप किया
प्रयागराज : प्रयागराज में महिला बोली पिस्तौल तानकर कपड़े फाड़े बार-बार शिकार बनाया। वह मेरे पति के सीनियर थे, हम लोगों को जानते थे, कमरे पर आकर बोले मैं आराम करूंगा मैंने कहा ठीक है। इसके बाद मै चली गई उन्होंने मेरी नहाते हुए फोटो वीडियो बनाया, जिसके बाद वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगे, मुझे धमकी दी, जो बोलूं वो करो नहीं तो वायरल कर दूंगा, मेरे मना करने के पर पिस्टल निकाला फिर मेरे कपड़े फाड़ने लगे, एक बार नहीं कई बार मेरा रेप किया,
यह कहना है, प्रयागराज के टोल प्लाजा पर काम करने वाले युवक की पत्नी का।
मैनेजर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया महिला का कहना है उसके पति को दूसरे कामों में उलझाकर मैनेजर उसके घर आता था और डरवाकर रेप करता रहा, आरोपी के खिलाफ 17 नवंबर को बारा थाने में FIR दर्ज हुई है, ब्लैकमेलिंग और रेप का शिकार हुई महिला प्रयागराज के शिवकुटी इलाके की रहने वाली ने बताया,
हंडिया टोल प्लाजा में मेरे पति नौकरी करते हैं, टोल से 500 मीटर की दूरी पर हम किराए के घर में रहते है, टोल प्लाजा का मैनेजर शैलेश पांडे आए दिन मेरे घर पर आया करता था।
रिपोर्टर : जाबिर अली


No Previous Comments found.