मेज़ा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 17 राहत शिविरो मे 5000 राहत किट का वितरण

प्रयागराज : मेजा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 17 राहत शिविरो मे रह रहे बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु जिला उद्योग विभाग के सहयोग से कुल 5000 राहत किट वितरित की गयी । प्रत्येक किट में बिस्किट, नमकीन, फ्रूटी और एक लीटर पानी की बोतल शामिल है । यह सहायता कंपनी की नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है । मेज़ा ऊर्जा निगम का यह कदम आपदा के समय समुदाय के साथ अपनी संकल्पबद्धता को दर्शाता है ।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.