मारवाड़ी जीनगर समाज की महिलाओं ने मनाया "कजरी तीज"

बड़वानी में महिलओं ने धूम धाम से मनाया कजरी तीज का पर्व. इस दौरान महिलओं ने बताया क्या हैं कजरी तीज महत्त्व ओर मनाया जाता हैं.. तो चलिए आपको भी सुनते हैं 

 मारवाड़ी जीनगर समाज ने आज "कजरी तीज" पर व्रत और पूजन किया...जिसको लेकर समाज की महिलाएं मारवाड़ी धर्मशाला में एकत्रित हुई..मारवाड़ी जीनगर समाज की समस्त महिलाओं द्वारा "कजरी तीज व्रत" की बहुत मान्यताएं है...जिसमे महिलाओं द्वारा पूजन किया गया जाता है जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है जिससे अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रति वर्ष "कजरी तीज" तीज मनाई जाती है...इस व्रत को लेकर C NEWS भारत के संवाददाता कमलेश अलासिया ने महिलाओ से खास चर्चा की...इस दौरान समाज की लक्ष्मीबाई सिसोदिया, मीराबाई चौहान, मनीषा बोरवाल, मनोरमा चौहान आदि महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान महिलाओं ने क्या कुछ बताया, सुनिए...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.