सरपंच व भाजपा कार्यकर्ता सुनिशिचत करे केन्द्र द्वारा भेजी राहत राशि केवल पीडितो को मिले : गुरदेव शर्मा देबी

लुधियाना :  पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने पंचो, सरपंचो व भाजपा कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि वे यह सुनिशिचत करे कि जिनके घर टूटे है केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई राहत राशि उन्हें ही प्राप्त हो और निर्माण कार्य सही ढंग से हो। राहत राशि की किसी को भी राजनीतिक रूप से लूट की इजाजत न मिले। गुरदेव शर्मा देबी आज लुधियाना में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के बाढ पीडितो की सहायता के लिए किये गये ताबडतोड दौरो ने यह साबित कर दिया है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पंजाब के बाढ पीडितो की सहायता के लिए तत्पर है और यथा संभव मदद कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के बाढ प्रभावितो से मिलने के पश्चात 1600 करोड रूपये के वितीय सहायता की घोषणा की और पुर्नवास और किसानो के लिए विशेष सहायता पर जोर दिया पंरतु आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनकी इस घोषणा का स्वागत करने के स्थान पर केवल राजनीति करती रही और पंजाब के बाढ प्रभावित लोगो के जख्मो पर नमक छिडकती रही। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब के अपने दौरे के दौरान 36703 टूटे घरो के लिए प्रति घर 160000 रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार को सौंपी जोकि 587 करोड 24 लाख 80 हजार रूपये की यह राशि पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडीयां को प्रदान की गई। शिवराज चौहान ने यह भी बताया कि यह रकम तत्काल जारी कर दी गई है, इसमें 120000 रूपये नये मकान के निर्माण के लिए व 40000 रूपये मजदूरी और टायलेट के निर्माण के लिए दिये जायेगें। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पंजाब को गेहूँ के बीज के लिए 74 करोड रूपये और सरसो की फसल के लिए 3.40 करोड रूपये की राशि भी प्रदान की, बागो में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी केन्द्र सरकार ने मदद देने की घोषणा की है, राज्य सरकार को नुकसान का स्टीक आकलन कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पंजाब की निकम्मी आप सरकार की पोल खोलते हुए यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक बाढ से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा केन्द्र सरकार को नही भेजा है। केन्द्र सरकार के पास जो डिमांड पहुँची थी उसके अनुसार केन्द्र ने पैसा जारी किया है। कृषि मंत्री पंजाब को मदद देने के लिए लुधियाना पहुँचे थे पंरतु बुलाने के बावजूद पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री का न पहुँचना इस बात को दर्शाता है कि पंजाब के किसानो व लोगो के लिए आम आदमी पार्टी कितनी गंभीर है।

रिपोर्टर : विकास 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.