हिंदू वाले हिंसा करते हैं, राहुल गांधी के बयान से मच गया बवाल
18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र हंगामे के साथ जारी है...औऱ हर दिन संसद में कुछ नया देखने और सुनने को मिल रहा है...पक्ष हो या फिर विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर है..वहीं इस बार राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो सदन में उनका एक अगल ही रूप देखने को मिल रहा है...जी हां सबकी निगाहें सदन में चल रही कार्यवाही पर टिकी है...खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर... राहुल गांधी लगातार भाजपा पर हमलावर हैं...लेकिन इसी बीच जोश-जोश में उन्होंने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद बीच सदन में पीएम मोदी को खड़े होकर इसका विरोध करना पड़ा...तो आइए जानते राहुल गांधी ने ऐसा क्या बयान दिया है जिससे पूरे देश में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है...
बीते दिन सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू मणिपुर, नीट, किसान, अग्निवीर के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपनी राय रखी...वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले असली हिंदू ही नहीं हैं...हंगामे के बीच राहुल ने सोमवार को 90 मिनट का जो भाषण दिया, उसमें हिंदू को लेकर ऐसा विवाद हुआ जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत पांच मंत्रियों को उठकर राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जतानी पड़ी...
इतनी ही राहुल गांधी ने लोकसभा में पहले हाथ में संविधान उठाकर और फिर भगवान शिव की तस्वीर उठाकर राहुल गांधी ने ऐसा तीर मारा कि वो सीधे बीजेपी के दिल में लगा है..राहुल गांधी ने ऐसा बोला कि प्रधानमंत्री को दो बार उठकर टोकना पड़ा. अमित शाह को चार बार उठकर आपत्ति जतानी पड़ी. उन्होंने कहा कि सदन में ये कैसे चल सकता है, आप एकतरफा रियायत दे रहे हैं, हमें संरक्षित करिये ऐसे नहीं चलता है...वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, त्रिशूल हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का प्रतीक है... इस्लाम में भी लिखा है कि डरना नहीं है... गुरुनानक जी भी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, जीजस में भी अभय मुद्रा, बुद्ध भगवान ने कहा, डरो मत-डराओ मत...
वहीं राहुल गांधी के इन बयानों के बाद से बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है...यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राहुल गांधी का बयान झूठ का एक पुलिंदा है...
No Previous Comments found.