रोजगार मेलों में लड्डुओं की नहीं रही मिठास

राजस्थान : जयपुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश जाटोलिया ने मुख्यमंत्री, राजस्थान, भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर GNM नर्स  संविदा भर्ती परीक्षा-2023 परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की। जाटोलिया ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित GNM नर्स  संविदा भर्ती परीक्षा-2023 परिणाम जारी हुए लगभग 2 माह से अधिक का समय हो गया है, परन्तु चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों को अभी तक जॉइनिंग/ नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में चयनित होने के बाद जॉइनिंग करवाने हेतु परियोजना निदेशक एनएचएम, निर्देशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर को भी इस संबंध में अवगत करवाया जा चुका है, परंतु आश्वासन के अलावा हमें निराशा ही मिलती है। एक तरफ तो भजनलाल सरकार बंपर भर्तियां ओर युवाओं का भविष्य सरकार की प्राथमिकता का दावा कर रही है दूसरी और चयनित GNM नर्स संविदा भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैl बेरोजगार अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग नही मिलने के कारण प्रतिदिन दिहाड़ी पर मजदूरी करना राज्य सरकार के सुशासन के प्रति उदासीनता प्रदर्शित करता है।

रिपोर्टर : विजयभवानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.