जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

बकानी : झालावाड के तत्वाधान में बरोंज परिवार बकानी (बड़ाय वाले) की ओर से स्व. श्रीमती शकुंतला बाई गुप्ता (नेत्रदानी) को श्रदांजलि अर्पित करते हुए थेलिसिमीया पीड़ितों व जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन (रविवार) को श्री फलोदी मांगलिक भवन, बकानी में किया गया जिसमे कुल 22+3=25 यूनिट रक्तदान हुआ, मातृ शक्ति सुनीता जी जैन व रीना जी मुंजा ने भी रक्तदान महादान किया तथा तीन रक्तवीरों ने srg ब्लड बैंक झालावाड में रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में नितिन गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, मुकेश गुप्ता खुजनेर, पवन गुप्ता ब्यावरा, मुकुट बिहारी जी गुप्ता शिक्षक नानोर, दिलीप जी गुप्ता शिक्षक बड़ाय, विशाल गुप्ता, रोहित मालवीय शिक्षक गोघटपुर, जगदीश जी गुप्ता (पोलखेडा वाले) , गिरिराज जी गुप्ता (सरपंच साहब बराई), पवन जी आफुवाला, मोहित आफुवाला, अनूप मुंजा, सोम्य घाटिया आदि ने रक्तदान कियारक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष हेमराज जी पारेता, जिला संयोजक अनस पठान व ब्लॉक सचिव नितिन गुप्ता ने पूरी व्यवस्था संभाली
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.