आनंदी धाम कोडक्या में परम्परागत हर्षल्लास के साथ मनाया श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव

बकानी : आनंदी धाम कोडक्या तहसील जीरापुर अंतर्गत श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव समस्त गुरु भक्त आनंद धाम आश्रम समिति के संयुक्त तत्वाधान मे परम्परागत हर्षल्लास के साथ आषाड शुक्लपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया गुरूजीश्री श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज की आसीम कृपा संत श्री श्याम दास जी महाराज की उपस्तिथी मैं करीबन 150गाँवो से दूर दराज क्षेत्र से पधारे श्रद्धांलू भक्तजनों ने गुरूजी के चरण वंदन पूजन कर महा भंडारे मैं महाप्रसादी ग्रहण की स्वामी श्री के आशीर्वाद लिए
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.