प्रदीप कुमार बेहरा बने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष-
बकानी : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रदीप कुमार बेहरा (अध्यापक )को बकानी तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति फाउंडेशन के संगठनात्मक दायरे को मजबूत व विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से की गई है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बकानी तहसील अध्यक्ष पद पर प्रदीप बेहरा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनकी समाज सेवा के प्रति सक्रियता और सशक्त नेतृत्व क्षमता के आधार पर की गई। बकानी निवासी प्रदीप बेहरा का सामाजिक क्षेत्र में पहले भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। वे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बकानी में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन मानवाधिकार, जागरूकता, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, भय, शोषण और आतंकवाद के खिलाफ कार्य करती है। प्रदीप बेहरा को यह जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है तथा सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री बेहरा के नेतृत्व में बकानी तहसील में मानवाधिकार संरक्षण और जनहित के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा


No Previous Comments found.