राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केम्प का आयोजन किया गया

 बकानी :  सा० स्वा० केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ के  निर्देशानुसार  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केम्प का आयोजन किया गया खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. अर्श महबूब ने बताया कि केम्प में 104 बचो का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा 95 बच्चों का उपचार मौके पर किया गया  9 बच्चों को मेडिकल कॉलेज झालावाड रेफर किया गया शिविर में कुल ओपीडी 425 व एनसीडी स्क्रीनिंग 85 और टीकाकरण 12 बच्चों का किया गया
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हेमन्त कुमार मेहरा ने बताया कि केम्प में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि प्रकाश, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक दुबे दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शहाना कुरेशी RBSK नॉडल ऑफिसर डॉ. रामबिलास  मीना, डॉ. नरेश बाबू, नेत्र सहायक गोविन्द राठौर , डॉ. बबीता पाटीदार, नर्सिंग ऑफिसर हितेश कुमार संगीता राठौर, व सैक्टर सुपरवाइजर परमानंद भील एवं सेक्टर के CHO, ANM एवं आशाओं ने अपनी सेवाएं दी

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.