सलावद-झितापुरा के बीच 2.5 किमी 'मिसिंग लिंक' सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखकर बजट की मांग, क्षेत्र के 30 गांवों में हर्ष की उम्मीद

​बकानी (झालावाड़) :  क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलावद और झितापुरा के बीच लंबे समय से लंबित मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण को लेकर अब जनहित में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर को पत्र प्रेषित कर इस महत्वपूर्ण सड़क कार्य को आगामी विभागीय वार्षिक बजट योजना में प्राथमिकता से शामिल करने का विशेष आग्रह किया है। इस पत्र में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और ग्रामीणों को हो रही असुविधा का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया गया है कि स्टेट हाईवे 89 से जुड़ी इस ग्राम पंचायत सलावद होकर झितापुरा तक का करीब 2.5 किलोमीटर का हिस्सा वर्तमान में कच्चा और बदहाल है। इस जर्जर मार्ग के कारण न केवल वाहन चालक परेशान हैं, बल्कि पैदल चलने वाले ग्रामीणों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
​मंडल अध्यक्ष ने अपने पत्र में बच्चों की शिक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए अवगत कराया कि सड़क के अभाव में सलावद के संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मोतीपुरा के संस्कृत प्रवेशिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए लगभग 9 किलोमीटर का लंबा और घुमावदार रास्ता तय करना पड़ता है। यदि विभाग द्वारा इस 2.5 किलोमीटर के मिसिंग लिंक का निर्माण कर डामरीकरण कर दिया जाता है, तो यह दूरी घटकर मात्र 2.5 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे विद्यार्थियों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही इस मार्ग के बनने से क्षेत्र के लगभग 30 छोटे-बड़े गांवों के ग्रामीणों का सीधा संपर्क सुगम हो जाएगा, जिससे कृषि उत्पादों को मंडी तक ले जाने और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
​पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि जनहित और ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 61लाख रुपये का बजट जल्द से जल्द आवंटित किया जाए। लोधा ने पूर्व संसदीय सचिव से निवेदन किया है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर विभाग के माध्यम से आगामी वार्षिक कार्य योजना में इसे स्वीकृत करवाएं ताकि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी यह मांग धरातल पर उतर सके। क्षेत्र के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही डामरीकृत सड़क का सपना साकार होगा।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.