Rajasthan Assembly Election 2023:देवगढ़ में बोले पीएम मोदी, कहा- पंजा केवल लूटना जानता है
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है.... आज शाम को प्रचार अभियान थम जाएगा... इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ में जनसभा करने पहुंचे... इस दौरान कांग्रेस पर उन्होंने जमकर निशाना साधा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बहुत ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी... लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है...पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है. ये चुनाव विकसित भारत के लिए, विकसित राजस्थान की ठोस आधारशिला रखने का चुनाव है. इसलिए राजस्थान से कांग्रेस का सुफड़ा साफ होना जरूरी है. 25 नवंबर को भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही हैं...कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा सुनिए.......
No Previous Comments found.