दिल्ली चुनाव में सालों पुराना बदला लेंगे राहुल गांधी , केजरीवाल की कुर्सी गई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच का वो बचा-खुचा रिश्ते का धागा भी टूट गया। मोदी विरोध के नाम पर जो ढोंगी दोस्ती बनी थी, उसे राहुल गांधी ने ऐसे तोड़ा कि अब सवाल उठता है—क्या राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है?राहुल गांधी ने अब सीधा हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू किया है....लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमला सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि 14 सालों से जल रही वो आग है, जो अब बेधड़क लावा बनकर बहने लगी है..... यही वो आग है जिसने पहले कभी राहुल के प्रधानमंत्री बनने के अरमानों को सुलगाया था, अब वही लावा केजरीवाल की सियासत को लीलने के लिए तैयार है...कैसे , इसे ऐसे समझिए -
No Previous Comments found.