नाबालिक बच्चों की जमीन के संबंध में एसडीएम साहिबा को ज्ञापन दिया ज्ञापन

रामपुर : राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम सदर मोनिका सिंह जी के पास पहुंचे प्रदेश महासचिव ने कहा कि ग्राम बगडणखा तहसील सदर रामपुर नाबालिक बच्चों की जमीन के संबंध में एसडीएम साहिबा को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई है कि संबंधित लेखपाल कानून गो नायब तहसीलदार की टीम बनाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए क्योंकि पीड़ित लोगों के पिता और माता का निधन हो चुका है नाबालिक बच्चे हरनाम सिंह राजीव मुस्कान उक्त जमीन के मालिक और काबिज हैं जिसका विरासत भी राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू के द्वारा चढ़ाई गई है जिसमें लेखपाल अतुल कुमार ने अच्छा साथ दिया है राष्ट्रीय लोकदल चाहता है कि पूरे देश और प्रदेश में गरीब मजदूर किसान का भला हो ज्ञापन देने वालों में नाजिम गनी मोहसिन नाना महफूज खान हरनाम सिंह राजीव मोहम्मद उमर भरा आदि लोग मौजूद है।
रिपोर्टर : मोहम्मद तालिब
No Previous Comments found.