प्रमुख सचिव कृषि ने धमोरा कृषि केंद्र एवं हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण

रामपुर : प्रमुख सचिव कृषि, उत्तर प्रदेश शासन श्री रविन्द्र कुमार के साथ जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र द्वारा धमोरा स्थित कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के उत्पादित बीजों एवं पौधों का अवलोकन किया तथा केंद्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कृषि क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश किए।
इसके उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, धमोरा में उद्यान विभाग की हाईटेक नर्सरी (वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई) का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा नर्सरी में स्थापित आधुनिक मशीनों एवं स्वचालित प्रणाली की कार्यप्रणाली का विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रमुख सचिव ने नर्सरी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल किसानों को गुणवत्तापूर्ण पौध उपलब्ध कराने एवं आधुनिक तकनीकी कृषि को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए।
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत
No Previous Comments found.