बिलासपुर मंडी स्थित धान क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

रामपुर : जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी धान खरीद डा0 नितिन मदान के साथ बिलासपुर मंडी परिसर में स्थापित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर धान क्रय कार्य सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संचालित पाया गया। किसानों से क्रय किए जा रहे धान की गुणवत्ता, तौल प्रक्रिया तथा भुगतान व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर पेयजल, विश्राम स्थल एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं माप-तौल यंत्रों की सटीकता बनाए रखी जाए। किसानों को समयबद्ध रूप से उनके खातों में भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा धान की गुणवत्ता परीक्षण के उपरांत ही क्रय किया जाए।
उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान क्रय रजिस्टरों का अद्यतन रख-रखाव प्रतिदिन सुनिश्चित करें तथा मंडी परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से बनाई रखी जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि धान क्रय कार्य में पारदर्शिता, किसानों की सुविधा तथा सुचारू संचालन जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मंडी परिसर में कुल 21 धान क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिन पर अब तक लगभग 11,000 कुंतल धान किसानों से क्रय किया जा चुका है।
बिलासपुर मंडी परिसर में खाद्य विभाग 6, पीसीएफ 2, पीसीयू 6, यूपीएसएस 4, मंडी समिति 2 तथा एफसीआई 1 केंद्र स्थापित है।
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत
No Previous Comments found.