घर में घुसकर युवती पर फेंका पेट्रोल, अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस,,

रांची : के कांके इलाके में एक युवती पर पेट्रोल से हमला किया गया है. घटना के बाद युवती को इलाज के लिए कश्यप अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी, मुख्यालय वन डीएसपी और कांके थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस को इस मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. मुख्यालय डीएसपी वन अमर पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस की एक टीम अस्पताल गई है जबकि दूसरी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांके और रातू थाना की सीमा पर स्थित एक चौक के पास कुछ लोगों ने एक युवती पर पेट्रोल फेंका. पेट्रोल फेंकने वाले लोग तुरंत मौके से फरार हो गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने से पहले ही स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया था.
आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि युवती पर तेजाब से हमला किया गया है. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवती के चेहरे पर तेजाब नहीं बल्कि पेट्रोल फेंका गया है.
युवती कश्यप मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है. डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि युवती की हालत सामान्य है. आँख में पेट्रोल जाने से थोड़ी परेशानी हुई है. लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है. एक-दो दिन में लड़की की आँख ठीक हो जाएगी. वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लड़की दोपहर में अपने घर में बैठी थी. इसी बीच चार अपराधी पहुँचे और बिना कुछ सोचे-समझे लड़की पर पेट्रोल डाल दिया. लड़की चीखने लगी. जिससे उसके घर के लोग दौड़े तो देखा कि कुछ लड़के भाग रहे हैं. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूत्रों ने बताया कि लड़की की जल्द ही शादी होने वाली थी. ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है.
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.