नगड़ी प्रखंड के दक्षिणी तुन्डुल ग्राम मंडा टांड़ में ग्राम प्रधान जेवियर पहान के अध्यक्षता में ग्रामीणों का ग्राम सभा की बैठक

रांची : नगड़ी प्रखंड के दक्षिणी तुन्डुल ग्राम मंडा टांड़ में ग्राम प्रधान जेवियर पहान के अध्यक्षता में टूण्डूल ,डोरीया टोली, मठ टोली के ग्रामीणों का ग्राम सभा की बैठक की गई ।ग्राम सभा के बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए, जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि 10 लाइन रोड का निर्माण मसना के ऊपर से ना हो उसके दाएं या बाएं से रोड बनाया जाए।ग्रामीणों द्वारा झारखण्ड सरकार से मांग की गई कि 10 लाईन रोड प्रस्तावित में टुण्डूल मरघटिया (मसना) को हर हालत में बचाया जाए। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी रूढी परंपरा और आस्था सदियों से यहां निहित है और पांचवी अनुसूची क्षेत्र में कानून भी हमें यह अधिकार दिया है जिसमें ग्रामसभा का धारा 10 का 5वें अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसमा की अतिरिक्त शक्तियों और कृत्य अन्तर्गत 5(i) व्यक्तियों के परम्पाराओं तथा रुढ़ियों उनकी सांस्कृतिक पहचान और सामुदायिक साधनों (सरना, मसना, जाहेरथान) आदि को और विवादों के निराकरण के उनके रूठिगत तरीकों को जो संवैधानिक दृष्टिकोण से असंगत न हो, सुरक्षित एवं संरक्षित करेगी एवं आवश्यकता अनुसार इस दिशा में सहयोग के लिए ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति एवं जिला परिषद् तथा राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव लाकर समस्या का निराकरण करेगी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा 10 फोरलेन एवं तत्पश्चात नयासराय विधानसभा रोड से प्रस्तावित रिंग रोड तक 06 फोरलेन अन्तर्गत खाता नं0-171 प्लॉट नं0-2180 कुल रकबा 32 डीसमिल मरघटी के नाम से खतियान में दर्ज है जहाँ की सदियों से ग्राम टुण्डूल एवं आस पास के लोगों का दाह संस्कार एवं दफन का कार्य होता आया है जो कि हमारा परम्परा रूढ़ि एवं सांस्कृतिक पहचान और सामुदायिक साधन है। अतः इसका संरक्षण जरूरी है। ग्रामवासियों का प्रशासन से नम्र निवेदन किया गया कि प्रस्तावित नयासराय विधानसभा रोड से रिंग रोड को जोड़नेवाली 06 फोरलाईन रोड का तकनिकी रूप से जो भी Viable है खाता नं0-171, प्लॉट नं0-2180 (मरघटिया) दाह संस्कार एवं दफन होने वाली जगह से दाये या बाये रोड का Diversion करें जो तकनिकी रुप से Viable है। ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को यह भी हिदायत दिया कि यदि इस प्रस्ताव को नहीं माना जाता है और जोर जबरदस्ती 10 लाइन रोड मसना के ऊपर से बनाया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया संजय उरांव, पंचायत समिति सदस्य करुणा, देवी वार्ड सदस्य सुनीता तिग्गा, राजश्री बारवा, उपमुखिया प्रीति कुमारी, महावीर महतो, कन्हैया ओहदार, अनिल मुंडा, कमलेश ओहदार, जयनाथ नायक, रोहित प्रमाणिक, रन्तु महतो ,झलकू महतो ,दशरथ महतो ,सुजीत महतो, सुमंत महतो, घुटिया मुंडा, संदीप महतो, अमित महतो, रवि मुंडा ,मूलो देवी, मालती देवी ,सुलेखा देवी ,लीला देवी ,शालो देवी ,सिम्मी देवी, सुलोचना देवी, सरिता देवी, पूनम कुमारी, किरण देवी, अनीता देवी, लीला देवी, मालती देवी, मुन्नू देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.