विधायक के करीबी पूर्व सरपंच और भाजपा नेता के दबंगई से पानी के लिए मोहताज दिव्यांग

रेवा : रेवा से अलग होकर मऊगंज जिला बनते ही भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है जहा पर आए दिन भ्रष्टाचार,अपराध और अराजकता की शिकायतें लगातार देखने और सुनने को मिलती रहती है लेकिन सम्बंधित अधिकारी चुने हुए सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के आगे बेबस दिखते नजर आ रहे हैं और स्थानीय विधायकों के करीबी सत्ता पक्ष का धौंस दिखाकर गरीबो के साथ अन्याय करते है।इसी तरह की एक घटना नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हिनौती ग्राम पंचायत से निकलकर सामने आई है जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सरपंच द्वारा एक शासकीय नलकूप का पाइप निकालकर उस पाइप की खटिया बनवाकर स्वयं के उपयोग में ले ली गई है जिस हैंडपम्प से कई गरीबों को पानी मिलता था इसके बाद दिव्यांग पीड़ित ने सम्बंधित पुलिस थाना और पीएचई बिभाग से कई बार शिकायत की लेकिन सत्ता पक्ष विधायक के करीबियों के आगे सभी बेबस नजर आ रहे हैं जिससे उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं तब पीडित ने जनपद अध्यक्षया नईगढ़ी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई जिसे मानवता के नाते जनपद अध्यक्षया द्वारा बिना किसी शासकीय अनुदान के स्वयं के व्यय से एक मोटर रस्सी केवल और स्टार्टर दिया गया। जिसे दिव्यांग पीड़ित द्वारा उसे बोर में मोटर डालकर पानी का उपयोग करने लगा।यह मदद सत्ता पक्ष के स्थानीय विधायक के करीबियों व भाजपा नेता को अच्छी नही लगी और उस मोटर को यह कहकर बाहर निकाल दिया गया कि इस बोर का खनन विधायक देवतालाब द्वारा कराया गया है इसलिए कोई दूसरा इसमें काम नही करवा सकता है।दिव्यांग का दुःख देखकर लगता है कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक के नाम पर उनके करीबियों की खुलेआम गुंडागर्दी सरहंगई व दबंगई लगातार जारी है। आपको बता दें कि इसके पूर्व भी देवतालाब विधायक के करीबी सोनी की पुजारी के साथ मारपीट और गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया था जब मामला खबरों के प्रकाशन में आया तो उसे तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की थी।अब सवाल यही है कि विधायक निधि से किया गया बोर क्या किसी की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी है जो भाजपा नेता के द्वारा उस पर अपना हक जमाया जा रहा है। शासकीय राशि से चाहे जिस मद से बोर, हैंडपम्प, तालाब,कुआ और सड़क का निर्माण होता है सभी का बराबर अधिकार होता है तो फिर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से सत्ता पक्ष विधायक के करीबियों और भाजपा नेताओं द्वारा अपना अधिकार क्यो जमाया जा रहा है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा क्या कारवाई की जाती है ।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.