प्रशासन के आश्वासन के बाद एसकेएम का आंदोलन स्थगित

रेवा - मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम विधायकों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित। rewaजिले सहित संभाग भर में खाद संकट को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा संभाग इकाई रीवा ने खाद वितरण केंद्रों से लेकर शासन प्रशासन के दरवाजे तक लड़ाई लड़ने का काम किया मोर्चा ने मीटिंग में धान फसल के लिए पर्याप्त खाद का वितरण कालाबाजारी बंद करने,आगामी रबी फसल के लिए 70000 टन यूरिया एवं 60000 टन डीएपी की अग्रिम व्यवस्था किसानों पर लाठी चार्ज मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आदि को लेकर आज 8 सितंबर से करहिया मंडी रीवा में अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की गई थी पूर्व घोषणा मुताबिक एसकेएम के नेता एवं किसानों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन फौजी यदुवंश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ किया आंदोलन स्थल पर ही मोर्चे की बैठक हुई उक्त बैठक पर जिला प्रशासन के साथ पूर्व हुई दोनों बैठकों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई चर्चा उपरांत जिला प्रशासन ने शीघ्र व्यवस्था सुधारे जाने का आश्वासन दिया आश्वासन मुताबिक आगामी एक सप्ताह अवधि तक के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया व्यवस्था नहीं सुधरने पर आगामी 22 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दे दी गई है मोर्चे के नेता शिव सिंह ने बताया कि एसकेएम ने मुख्यमंत्री के देवतालाब दौरे पर खाद संकट पर डिप्टी सीएम विधायकों सहित एक शब्द भी नहीं बोलने पर सभी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया तथा कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया आंदोलन के समर्थन में पूर्व प्रत्याशी सेमरिया पंकज सिंह पटेल भी पहुंचे आंदोलन स्थल पर प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता शिव सिंह रामजीत सिंह किसान सुब्रतमणि जिपंस लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू विश्वनाथ चोटीवाला मानसिंह अनिल सिंह पिंटू अशोक चतुर्वेदी संतकुमार पटेल तेजभान सिंह प्रदीप बंसल संतोष सिंह घनश्याम सिंह अनिल मिश्रा पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट रामनरेश सिंह अभयराज सिंह रामेश्वर तिवारी रमेश सिंह बिहारीलाल सिंह राजपाल सिंह अजय सिंह खुशीलाल पटेल रत्नेश सिंह संतकुमार रावत आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे। एसकेएम ने चोरहटा में खाद वितरण का विरोध किया है।
रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.