बढ़ाया जाए धान पंजीयन का समय- शिव सिंह

रेवा : किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता संयुक्त किसान मोर्चे के नेता शिव सिंह ने रीवा जिले सहित समूचे मध्य प्रदेश में धान विक्रय पंजीयन की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर तक धान विक्रय हेतु पंजीयन कराए जाने की समय सीमा निश्चित की गई थी लेकिन अभी तक किसानों के 50 फ़ीसदी भी पंजीयन नहीं हो सके। किसानों का कहना है कि जिन किसानों की जमीनें संयुक्त खाते में दर्ज हैं लेकिन आपसी बटवारा के तहत खेती अलग-अलग कर रहे हैं उन किसानों का पंजीयन नहीं किया जा रहा है जबकि इसके पहले हमेशा ऐसे किसानों के पंजीयन होते रहे हैं। शिव सिंह ने यह भी कहा कि सभी किसानों के पंजीयन न होने से धान बिक्री करने में असुविधा होगी। जवा क्षेत्र के किसान नेता राजेश्वरी सिंह ने बताया कि उनके यहां 47 फ़ीसदी ही अभी तक पंजीयन हो पाए हैं इसलिए एक हफ्ते का समय और बढ़ाया जाए जिससे सभी किसान अपना पंजीयन करा सकें।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.