विंध्य साहू समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओं ने मां कर्मा देवी की निकाली भव्य कलश यात्रा

 रीवा-विंध्य साहू समाज के स्वजातीय बंधुओं द्वारा मां कर्मा देवी की 1007 वी जयंती समारोह छठवां वर्ष को भव्य कलश यात्रा डीजे बग्गी के द्वारा श्री राम रामेश्वर मंदिर छत्रछाया से प्रारंभ होकर मेन रोड आजाद चौराहा जयनगर होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान यूनिवर्सल टाउन पहुंची। सभी समाज जन महिलाएं बच्चे नाचते गाते हुए मां कर्मा देवी की कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया जगह-जगह मां कर्मा देवी की कलश यात्रा का स्वागत किया गया यूनिवर्सल चौराहा कमल साहू जी के द्वारा स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। वार्ड पार्षद रामअवतार यादव जी कलश यात्रा में मौजूद रहे, मुख्य अतिथि पंकज साहू जी विशिष्ट अतिथि संयम साहू जी,रमेश चंद्र चंद्र साहू जी पूर्व जिला अध्यक्ष, जितेंद्र साहू जी पूर्व कोषाध्यक्ष जिला, कलश यात्रा में उपस्थित रहे,अतिथियों द्वारा मां कर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ अतिथियों द्वारा समाज की इस विशाल कलश यात्रा पर विशेष उद्बोधन दिया गया, समाज अध्यक्ष योगराय साहू जी ने कहा कि समाज की एकजुटता ही आज मां कर्मा देवी की भव्य कलश यात्रा डीजे एवं बग्गी के द्वारा निकाली गई एवं स्व प्रथम युवती परिचय सम्मेलन का कार्य किया गया, सचिव रमेश साहू जी ने भी भव्य कलश यात्रा एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर उद्बोधन दिया, कोषाध्यक्ष जयराम साहू जी ने भी अपना विशेष भव्य कलश यात्रा एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर व्यक्त दिया समाजसेवी राकेश साहू जी, धनराज साहू जी, विशाल साहू ,जी संतोष साहू जी, राजेंद्र साहू जी, आनंद साहू जी, शारदा प्रसाद साहू जी आदि  समाजसेवियों ने  भव्य कलश यात्रा एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर विशेष वक्तव्य व्यक्त किया। सभी समाजसेवियों ने कहां की पीथमपुर  में इतिहास रचा गया जो कि भव्य कलश यात्रा एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन की शुरुआत की गई इससे समाज में एक नई दिशा पैदा होगी और समाज विशेष एकजुटता की ओर बढ़ेगा। समाज के लोगों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि मां कर्मा देवी की जयंती पीथमपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। समाज के दानवीर भामाशाह ने भी अपना विशेष तन मन धन से सहयोग दिया।

संवाददाता -अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.