नगर-निगम के विभिन्न वार्डों में डीएम ने गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण

सहरसा : दीपेश कुमार,जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नगर निगम से संबंधित क्षेत्रों यथा:वार्ड नंबर 05,06,15, 18 एवं वार्ड नंबर 38 के भ्रमण क्रम में वर्तमान में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गणन प्रपत्र प्राप्ति अपलोडिंग के वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं स्थानीय निवासियों से वार्तालाप क्रम में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के महता के संबंध में बताया गया एवं इसमें सक्रिय व उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की गई है। सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को पूर्ण तत्परता से निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त के संबंध में ज्ञातव्य है कि 01.07.2025 अर्हता तिथि के आलोक में वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान क्रियान्वित है।दिनांक: 26.07.25 तक क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा संबंधित भौगोलिक क्षेत्र भ्रमण क्रम में पूर्व से भरा हुआ। 

प्रगणना प्रपत्र निर्वाचको को दो प्रतियों में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमे से उनसे भरा हुआ एक फॉर्म वांछित दस्तावेज के साथ प्राप्त कर दूसरे फॉर्म पर पावती दिया जाएगा।जिस निर्वाचक का जन्म 01.07.1987 से पूर्व भारत में हुआ है,उन्हें अपने जन्म की तिथि स्थान की सत्यता स्थापित करने हेतु केवल अपने वांछित दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित प्रति भरे हुए प्रगणना फॉर्म के साथ देना है।जिस निर्वाचक का जन्म 01.07.87 एवं 02.12.2004 के बीच भारत में हुआ है उन्हें अपना और माता पिता में किसी एक का वांछित दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित प्रति भरे हुए। 
प्रगणना फॉर्म के साथ देना है।जिस निर्वाचक का जन्म 02.12.24 के बाद भारत में हुआ है उन्हें अपना,अपने पिता एवं अपने माता से संबंधित वांछित दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित प्रति भरे हुए प्रगणना फॉर्म (enumeration form ) के साथ देना है।यदि माता पिता में से कोई भी भारतीय नहीं हो तो उन्हें जन्म के समय का अपने माता पिता के वैध पासपोर्ट एवं वीजा की स्वाभिप्रमणित प्रति भरे हुए प्रगणना प्रपत्र के साथ देना है। इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा घर घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है।आवश्यक कागजात यथा: जाति प्रमाण पत्र,स्थाई निवास प्रमाण पत्र के नियमानुसार सुलभ उपलब्धता हेतु सभी प्रखण्ड,अंचल कार्यालयों को निर्देशित किया गया है।निरीक्षण क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में संलग्न सभी कर्मियों को अभियान क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही उक्त वर्णित अति महत्वपूर्ण अभियान के सुचारु क्रियान्वयन में लापरवाही, शिथिलता के विरुद्ध कठोर कारवाई की सख्त चेतावनी दी गई है।भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई है। उन्होंने  कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं  त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है,जिसके सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग अपेक्षित अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा  मतदाता किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है।आज निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.