सौर बाजार अस्पताल को जिला में नंबर 1 बनाए रखने वाले महबूब आलम को मिली सराहना

सहरसा : जिले के सौर बाजार अस्पताल को लगातार जिला में नंबर वन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले तथा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व  स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके उत्कृष्ट प्रबंधन और सेवाभावी कार्यकाल की बदौलत अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी (डीएम) के साथ मंच पर उपस्थित होकर महबूब आलम ने कई स्वास्थ्यकर्मियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान डीएम ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिले के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने में महबूब आलम की भूमिका अनुकरणीय रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके कार्यकाल में अस्पताल की छवि बदल गई और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने लगी। आज भी सौर बाजार अस्पताल की उपलब्धियों में उनकी मेहनत और समर्पण को याद किया जाता है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.