नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों में गूंजा आज़ादी का जश्न, बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धर किया भावविभोर

सहरसा : जिले के सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विभिन्न स्कूलों में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के रूप सज्जा कर देशभक्ति का अनोखा संदेश दिया। कहीं गांधी जी तो कहीं नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कहीं झांसी की रानी तो कहीं भगत सिंह के रूप में नजर आते नन्हें-मुन्ने बच्चों को देखकर नगरवासी भावविभोर हो उठे। इसी क्रम में तीसरी कक्षा के छात्र रक्षित ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। रक्षित ने भगत सिंह की वेशभूषा और हाव-भाव के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की झलक पेश कर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। नगरवासियों ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी में देशप्रेम की भावना को सशक्त बनाएगा और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण कराने का माध्यम बनेगा। नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया तथा आज़ादी के अमर वीरों के प्रति सम्मान को और गहरा कर दिया।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.