79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम परेड मैदान में डीएम ने शान सें लहराया तिरंगा

सहरसा : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सहरसा स्टेडियम में जिलाधिकारी दीपेश कुमार के द्वारा शान सें तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण किया गया।वही डीएम व एसपी के द्वारा खुली जीप में परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर सलामी दी।साथ ही गुड सेमेटेरियन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान,जीएसटी देने वाले लोगों तथा परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए सदर अस्पताल तथा लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ कल्याणी सिंह को भी सम्मानित किया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोशी की धरती वीर शहीद क्रांतिकारियों की भूमि रही है।यहां के भोला ठाकुर, केदार नाथ तिवारी,पुलकित कामत,कालेश्वर राय,सहित अन्य बलिदानियों नें अपने प्राण उत्सर्ग कर आजादी दिलाई।पहले लोग देश की स्वतंत्रता के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी अब हमें मिलजुलकर सरकार के साथ गरीबी उन्मूलन के लिए लड़ाई लड़े।बिहार सरकार नें सात निश्चय कार्यक्रम निर्धारित कर इस दिशा में निरन्तर प्रयासरत है।साथ ही पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ साथ बेरोजगारी दूर करने के युवाओं को कौशल विकास एवं स्वरोजगार को बढावा दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लोगों के पक्के घर बनाये जा रहे है।वही मुख्य मंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान तिलावे नदी का जीर्णोद्धार, उग्रतारा मंदिर एवं मंडन धाम का विकास,जलजमाव दूर करने के चैनल उड़ाही योजना,मतस्यगंधा पर्यटन स्थल का समुचित विकास के लिए राशि आवंटित होने के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।साथ ही साथ उडान योजना के तहत सहरसा हवाई अड्डा से विमान परिचालन हेतु अग्रेतर कारवाई की जा रही है।इसके साथ साथ बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है जिसे 2026 तक पुरा कर लिया जाएगा।इस अवसर पर परेड में भाग लेने हेतु बेहतर प्रदर्शन करने के कारण बीएमपी महिला प्लाटून को प्रथम, उत्पाद विभाग को द्वितीय तथा एनसीसी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।तत्पश्चात कमिश्नरी व समाहरणालय में डीएम दीपेश कुमार, डीआईजी मनोज कुमार, एसपी हिमांशु, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी,विकास भवन में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार नें राष्ट्रीय तिरंगा झंडोत्तोलन कर सलामी दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय गान जन गण मन एवं राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम गायन कर भारत माता की जय के नारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.