सांसद राजेश वर्मा के जन्मदिन पर सांसद प्रतिनिधि ने अस्पताल में दर्जनों मरीजों के बीच फलों का किया वितरण

सहरसा : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा के जन्मदिन को यादगार बानने के लिए शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों का हालचाल जाना। उसके उपरांत उन्होंने वार्डो में मौजूद दर्जनों मरीजों के बीच फलों का वितरण करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि सांसद के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर इस दिन को सेवा और मानवीय संवेदनाओं के साथ मनाया गया। यह एक छोटा-सा प्रयास है, उस भावना को अभिव्यक्त करने का, जिससे प्रेरणा लेकर सांसद राजेश वर्मा निरंतर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं। उनकी सादगी, सरलता, और जनकल्याण के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने हमेशा विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और ग्रामीण उत्थान को प्राथमिकता दी है, और यही कारण है कि आज वे जनमानस के हृदय में बसे हुए हैं। इस मौके पर निर्मल ठाकुर, सुभाष चंद्रा, रौशन राज, शंकर कुमार, करण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.