बिनोवा आश्रम मे महापौर ने किया ध्वजारोहण, निगम पार्षदों नें जताया हर्ष

सहरसा : वार्ड नंo 31 कार्यालय पूरब बाजार विनोबा भावे आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जैसा कि आपलोग जानते हैं हर वर्ष वार्ड के सम्मानित बुजुर्ग अभिभावक या माता के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम मनाया जाता था।इसी कड़ी में इस बार महापौर बैन प्रिया के हाथों झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद 31आशीष रंजन सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात रहे।गरिमामयी उपस्थित में कई निगम पार्षद प्रतिनिधी उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ों की संख्या में आए महान जनता ने भारत माता की जय,वंदे मातरम्, पूज्य बापू अमर रहे,भगत सिंह,चांदशेकर आजाद अमर रहे के जय घोष गुंजायमान रहा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.