नगर परिषद क्षेत्र में सियार के हमले से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी,इलाज जारी

सहरसा : जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के खम्हौती गांव में शनिवार सुबह अचानक सियार ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एक महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी तीनों व्यक्ति को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जख्मी व्यक्ति में नप क्षेत्र के खम्हौती गांव के वार्ड संख्या दो निवासी दोना देवी, अभिनंदन कुमार व वार्ड संख्या तीन निवासी मनखुश कुमार शामिल है। घटना के संबंध अस्पताल में जख्मी व्यक्ति के परिजन ने बताया कि उक्त सभी जख्मी व्यक्ति शनिवार को अपने घर में थे। इसी दौरान अचानक सियार घर में घुस गया और सभी पर हमला कर दिया। जिससे सभी लोग जख्मी हो गए। हालांकि शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब इकट्ठा हुए तब जाकर सभी की जान बच सकी। फिलहाल सभी का इलाज सहरसा में चल रहा है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.