दो दिवसीय डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस की सभी आवश्यक तैयारी पूरी,प्रेक्षागृह में पूर्वाभास कार्यक्रम आयोजित

सहरसा : शहर के प्रेक्षागृह में 13 एवं 14 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।इस संबंध मे शुक्रवार को पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के चैयरमैन डॉ एस के अनुज ने बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार चैप्टर के तत्वावधान में 14वां स्टेट कॉन्फ्रेंस आईडीए कोसी सहरसा द्वारा संचालित किया जा रहा है।शुक्रवार को प्री कॉन्फ्रेंस कोर्स की शुरुआत करने के लिए चीफ गेस्ट सिविल सर्जन डॉक्टर रतन कुमार झा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉक्टर गोपाल शरण सिंह, डॉक्टर आईडी सिंह, आईडीए, बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद खत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस सत्र के प्रवक्ता डॉक्टर अभिषेक दुबे ने कोडिको बेसल इंप्लांटोलॉजी विषय पर अपना व्याख्यान दिया। आईडीए कोसी के सदस्यों की सराहनीय उपस्थित रही। कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉक्टर एस के अनुज, कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर प्रभात भास्कर, आईडीए कोसी सेक्रेटरी डॉक्टर प्रभाकर सिंह राणा, कोषाध्यक्ष डॉ मोहम्मद अफगान खान, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। व्याख्यान में दांत नहीं होने की परेशानी को इन एंप्लॉयमेंट इंप्लांट के द्वारा कैसे दूर किया जा सकता है।इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही जबड़े की पतली हड्डी पर भी इंप्लांट डालकर 3 दिन में मरीज के सारे दांत बना दिए जा सकते हैं। कोर्स में सहरसा और बिहार के सदस्यों के अलावा बंगाल नेपाल से भी डेलीगेट उपस्थित हुए। इस मौके पर आईडीए कोसी के सदस्य डॉक्टर अंकित,डॉक्टर बबीता, डॉक्टर जूही, डॉक्टर अभिषेक राजा, डॉक्टर शुभ्रा, डॉक्टर पारुल, डॉ पवन, डॉ नवीन, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर अभिनव,डा अंकित, डॉक्टर आशुतोष, डॉ एस अविनाश, डॉक्टर उगन, डॉक्टर अजहर, डॉ प्रभाकर प्रसून, डॉक्टर मुरली मनोहर सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.