मटेश्वर महोत्सव के लिए 20 लाख रुपए की मिली स्वीकृति
सहरसा : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सहरसा जिले के सांस्कृतिक कैलेंडर 2025 में शामिल सिमरी बख्तियारपुर का प्रसिद्ध बाबा मट्टेश्वर धाम कांठो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कुल 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में जारी आदेश 17 जुलाई 2025 को महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत राशि वित्तीय वर्ष 2025–26 के बजट शीर्ष से उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी सहरसा को सभी कार्यक्रमों के सुचारू संचालन, अनुश्रवण और व्यय मद के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एक माह के भीतर प्रतिवेदन, वीडियो तथा फोटो विभाग को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इस क्रम में शिवरात्रि के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड का प्रसिद्ध बाबा मट्टेश्वर धाम महोत्सव के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुमोदित राशि का उपयोग केवल स्वीकृत कार्यक्रमों पर ही किया जाएगा। कार्यक्रमों के आयोजन से बाबा मट्टेश्वर धाम महोत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। इससे पूर्व प्राचीन एवं सांस्कृतिक महत्व वाले बाबा मट्टेश्वर धाम कांठो को बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कैलेंडर 2025 में स्थान दिया गया है। इस संबंध में पूर्व में बिहार सरकार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, के ज्ञापांक 971 के आलोक दिया गया है। सरकार का यह निर्णय क्षेत्र की आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक गरिमा को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक राय ने कहा कि मट्टेश्वर धाम की प्राचीनतम महत्त्व को देखते हुए महोत्सव को सांस्कृतिक कैलेंडर 2025 शामिल किए जाने के बाद राशि दी गई है। सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से बाबा मटेश्वर धाम की महत्ता को राज्य स्तर पर मान्यता मिली है, जिससे आने वाले समय में यहां पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.