जिले के कई प्रखंडों में नागरिक सुरक्षा हेतु मॉकड्रिल का आयोजन किया गया

सहरसा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों यथा:महिषी/नवहट्टा एवं कहरा से संबंधित चिन्हित स्थलों पर नागरिक सुरक्षा हेतु मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.जिसमें संबंधित क्षेत्रों के आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही.महिषी प्रखंड से संबंधित उग्रतारा मध्य विद्यालय,प्रखंड कार्यालय नवहट्टा प्रखंड से संबंधित उच्च विद्यालय नवहट्टा,प्रखंड कार्यालय कहरा प्रखंड से संबंधित जिला स्कूल,सहरसा गर्ल्स हाई स्कूल सहरसा में SDRF दल एवं अग्निशमन दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नागरिक सुरक्षा हेतु मॉकड्रिल के दौरान उपस्थित आम नागरिक/आपदा मित्र/NCC/छात्र छात्राओं एवं कार्यालय कर्मियों को अग्नि/बाढ़ एवं अन्य प्रकार के आपदा जन्य परिस्थितियों से निपटने हेतु प्रशिक्षित किया गया.

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.