के.सी.सी.टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला, एन.आई.सी.सी सिटानाबाद ने 108 रनों से जीता

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला ग्राउंड पर सात दिवसीय के.सी.सी टी20 क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाब एन.आई.सी.सी सिटानाबाद 108 रनों से जीता।वहीं सोमवार को रहिका ईडन गार्डन पर एन आई सी सी चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सिंहेश्वर बनाम बरियाही के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन सीटानाबाद गांव के सबसे वरिष्ठ नागरिक का उद्घाटन संयुक्त रूप से अब्दुल मोबीन खान एवं हाजी डॉक्टर नाजिम खान साहब ने किया।टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन लीग मैच बरियाही (कहरा प्रखंड) बनाम सिंहेश्वर 11 के बीच खेला गया जिसमें सिंघेश्वर मैच ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं के सी सी चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मतीन खान के द्वारा दिया गया और उपविजेता टीम बीसी बेलूहा को पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव के द्वारा कब प्रदान किया गया।मैच में मुख्य रूप से कमेटी की ओर से प्रिंस कुमार,दीक्षित कुमार,राहुल कुमार,संतोष यादव, अमन कुमार,गौरव कुमार,गणेश कुमार,सुमित कुमार, मनीष कुमार, निर्भीक कुमार,अजय कुमार,मंटु यादव,राजीव यादव, मो.इरफान खान, मंसूर आलम, सफाउद्दीन मुखिया,श्याम शर्मा, आशीष कुमार,गौतम कुमार, आकिल चौधरी, मुरलीधर यादव, चंद्र किशोर यादव,परमानंद यादव,अरविंद यादव नीतीश कुमार,आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.