एबीवीपी द्वारा आरएम कालेज में यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सहरसा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न तरह की गतिविधि विभिन्न सामाजिक सामाजिक कार्य निरंतर किया जाता है। विभाग सह संयोजक जयंत जोशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र संबंधित समस्याओं के निष्पादन के साथ-साथ छात्र के विकास हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। राष्ट्रीय छात्र दिवस सप्ताह में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इससे छात्रों के प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। जिला संयोजक शिवम आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस विश्वविद्यालय कैंपस में विभिन्न तरह की गतिविधि करते रहते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो। इस तरह के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर विधि छात्र कार्य प्रमुख मोनू झा,आरएम कॉलेज छात्र अध्यक्ष जनक, अनुज कुमार, पूर्व जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता, निकेतन, राजदेव भगत, ऋषभ,सहित अन्य मौजूद रहें।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.