विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार के विरोध में जनता मतदान कर महागठबंधन की सरकार बनाएगी : तनुज पुनिया

सहरसा : जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सांसद तनुज पुनियाँ के उपस्थिति में वरीय कांग्रेसजनों, प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष और मोर्चा संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुये कोडीनेटर तनुज पुनियाँ ने कहा कि :बिहार में डबल इंजन की सरकार में अफसरशाही, अपराध, भरस्टाचार और गरीबी चरम सीमा पर है। जिसे बिहार की जनता तंग और तबाह हो गईं है इसलिए बिहार में सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश है और इस बार के विधानसभा चुनाव में नितीश सरकार के विरोध में जनता वोट करेंगी और महागठबंधन की सरकार बनाएगी।हाल के महीनों में महागठबंधन विशेष कर कांग्रेस ने बिहार की जनता और महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए जो घोषणाएं किया उसे नितीश सरकार ने आनन फानन में वोट लेने के प्रलोभन के लिए घोषणा किया लेकिन बिहार की जनता नितीश सरकार के प्रलोभन में नहीं आने वाली है क्योंकि दिल्ली में चुनाव के बाद भाजपा का चाल और चरित्र देखा है कि दिल्ली में चुनाव बाद मकान और गरीबों की आशियाना उजरते देख चुकी है।
जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि इस बार पहले से ज्यादा कांग्रेस दम ख़म से चुनाव लड़ रहीं है और सभी कांग्रेसजन एक जुट हैं l प्रत्येक कार्यकर्त्ता दिल से सहरसा के चारों विधानसभा में मेहनत किया है और सहरसा के वोटर डबल इंजन की सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है।चुनाव में रणनीति बनाने के लिए महागठबंधन दलों की बैठक की जा रहीं है ताकि नितीश की डपौरशँखी सरकार को हरा सकें।आज चली लम्बी बैठक में -प्रदेश प्रतिनिधि मो नईमउद्दीन,वरीय उपाध्यक्ष -कुमार हीरा प्रभाकर,मनोज कुमार मिश्र, तारनी ऋषिदेव , महेंद्र त्यागी, राम शरण कुमार,शोभा कांत झा, श्री मती इला पासवान, आशा देवी, प्रखंड अध्यक्ष - पंकज कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान,सुरेंद्र नारायण सिंह, भरत नारायण झा, गमन कुमार सिंह,नवीन शंकर झा,गौतम सागर, बीरेंद्र पासवान भद्दी, युवा अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, एन एस यू आई के नितीश कुमार, जवाहर झा,बैधनाथ झा,भरत झा, ललन सादा, प्रवक्ता आशीष कुमार, राजेश भगत, राधा देवी, रिंकू देवी,तारा देवी, रूबी देवी अभिनन्दन सिंह, शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.